आदर्श आचार संहिता के बीच नियमों का माखौल उड़ाने वालों की खैर नहीं। पुलिस पार्टी लगातार गश्त कर ऐसे लोगों पर निगाह रख रही है। शिकायत मिलने पर एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने धारा- 3, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। शहर में फिल्मी गानों पर शोर मचाते घूम रहे एक डीजे वाले पर शिकंजा करते हुए वाहन और साउंड बाॅक्स जब्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तोरवा पुलिस ने तेज गति आवाज में डी.जे. बजाने वाले के खिलाफ की कोलाहल अधिनियम के तहत यह कार्यवाही की है।
बिलासपुर(thevalleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ में नगरीय निकाय एवं पचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिसके मद्देनजर बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे ) द्वारा लगातार टाउन भ्रमण और ग्राम गश्त कर चेकिंग कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा के निर्देशन व थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में लगातार टाउन भ्रमण और ग्राम गश्त कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान 22.01.2025 को तोरवा पुलिस को छाबड़ा पैलेस के सामने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति के तेज गति आवाज में डी.जे. बजाने की सूचना मिलने मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि वाहन क्रमांक सीजी-22 एडी-7725 में स्पीकर लगा कर तेज ध्वनि में फिल्मी गाने बजा रहा था। इससे आसपास के निवासियों को असुविधा हो रही थी। अनावेदक कृष्ण उर्फ लाला पटेल पिता राज बहादुर पटेल उम्र-25 साल साकिन चांटीडीह रपटा के पास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर का कृत्य धारा- 3,5,15 कोलाहल अधिनियम का पाए जाने से जब्ती पत्रक के माजदा वाहन क्रमांक सीजी-22 एडी-7725 एवं स्पीकर बाक्स जब्त कर अनावेदक के विरूद्व कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही है।
——–