Home छत्तीसगढ़ रानी धनराज कुंवर और ज्योति भूषण प्रताप सिंह पुरस्कार से सम्मानित होंगे...

रानी धनराज कुंवर और ज्योति भूषण प्रताप सिंह पुरस्कार से सम्मानित होंगे काॅलेज के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स

140
0

कमला नेहरु महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने फहराया तिरंगा


कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर समेत प्राध्यापक-कर्मियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में अध्यक्ष किशोर शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने आशीर्वचन प्रदान करने के साथ ही कमला नेहरू महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने प्रारंभ की जा रही एक नई योजना से अवगत कराया। उन्होंने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रानी धनराज कुंवर देवी पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। इसी प्रकार विधि महाविद्यालय में प्रावीण्य सूची में भी प्रथम में आए विद्यार्थी को ज्योति भूषण प्रताप सिंह पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए सभी को लगन और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने भी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here