Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत छुरीकला से BJP की अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मिनी देवांगन समेत पार्षद...

नगर पंचायत छुरीकला से BJP की अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मिनी देवांगन समेत पार्षद प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

145
0

कोरबा। मंगलवार को नगर पंचायत छुरीकला से भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन ने बड़ी संख्या में कार्यकताओ के साथ नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भाजपा समर्पित 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियो ने भी बड़े ही उत्साह के साथ नगर पंचायत कार्यालय छुरीकला में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रीमती पद्‌मिनी प्रीतम देवांगन ने कहा कि अगर मुझे एक बार सेवा करने का मौका मिला तो गांव की मूलभूत समस्या बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए प्राथमिकता के साथ ‫ָ कार्य करना है। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग के  साथ अन्याय न हो और सभी को शासन की योजना का लाभ मिले, इस दिशा में व्यापक प्रयास सुनिश्चित करेंगी। नामांकन रैली मे चुनाव प्रभारी डॉ आलोक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, चुनाव प्रभारी डॉ आलोक सिंह , कुंवर राजवर्धन सिंह, महेन्द्र सिंह, टेक चन्द अग्रवाल ,रघु यादव, हीरा पंजवानी, चुन्नीलाल देवांगन, कृष्ण कुमार अग्रवाल, देवेन्द्र देवांगन, जगदीश देवांगन, श्रीमती जानकी यादव ,सरोज सोनी, फूल बाई, श्रीमति प्रतिभा देवांगन, सीमा सोनी, मुरली साहू, टीमन देवांगन, भरत देवांगन, नरषोत्तम देवांगन, हरिहर देवांगन, ईश्वर देवांगन, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here