Home छत्तीसगढ़ मैदान ए चुनावी जंग : दिलचस्प होता दिख रहा पुरानी बस्ती की...

मैदान ए चुनावी जंग : दिलचस्प होता दिख रहा पुरानी बस्ती की बादशाहत हासिल करने का ये नया मुकाबला

176
0

भाजपा से वार्ड 6 पुरानी बस्ती के पार्षद प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी विमल कुमार थवाईत के खिलाफ शिकायत करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन लिखा है। उनका कहना है कि विमल कुमार थवाईत ने झूठा शपथ पत्र पेश किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्र की जानकारी छुपाई है। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचक नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन किया है। नूतन सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।


कोरबा(theValleygraph.com)। नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है। चुनावी दांव पेंच के खेल में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड 6 पुरानी बस्ती का मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विमल कुमार थवाईत के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत की है।

शिकायत में नूतनसिंह ठाकुर ने रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराया है कि विमल कुमार थवाईत ने अपने नामांकन पत्र में झूठा शपथपत्र पेश किया है। नामांकन पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने परिवार के सदस्य पत्नी और पुत्र की जानकारी को छिपाया है जो कि निर्वाचक नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है।नूतनसिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here