पोस्टिंग के लिए दृष्टि बाधित दिव्यांग शिक्षक से 20 हजार की रिश्वत लेते Accountant रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की कार्यवाही


समग्र शिक्षा कार्यालय का प्रभारी लेखापाल ने पोस्टिंग के लिए दृष्टि बाधित दिव्यांग शिक्षक से रकम मांगी। ACB की टीम ने आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दृष्टिबाधित दिव्यांग शिक्षक से स्पेशल एज्यूकेटर के पद पर पोस्टिंग देने के लिए वह रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी लेखापाल को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते उसके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया।


कोंडागांव(theValleygraph.com)। एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दिलीप कुमार से समाज शिक्षा कार्यालय गोंडागांव का लेखापाल अरुण सेठिया पोस्टिंग के एवज में रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत उसने जगदलपुर एसीबी कार्यालय में की थी। पीड़ित ने बताया कि अक्टूबर 2024 में स्पेशल एजुकेटर के पद पर वैकेंसी आई थी। जिसका उसने फॉर्म भरा था। दिसंबर में साक्षात्कार के बाद उसका चयन भी हो गया था। पर पोस्टिंग नहीं हो पाई थी।

पोस्टिंग को लेकर लेखापाल अरुण सेठिया लगातार दिव्यांग दृष्टि बाधित शिक्षक दिलीप कुमार को रकम मांग कर परेशान कर रहा था। रकम नहीं मिलने पर पीड़ित की पोस्टिंग लटका दी गई थी। लेखापाल टीचर से पोस्टिंग के लिए तीस हजार रुपए मांग रहा थे। बार बार रकम की मांग और पोस्टिंग नहीं मिलने से दिव्यांग शिक्षक दिलीप कुमार मानसिक रूप से परेशान हो गया था। जिसके बाद उसने एसीबी कार्यालय जगदलपुर में शिकायत दर्ज करवाई।


शिकायत के सत्यापन के लिए लेनदेन की बातचीत टेप करके लाने हेतु पीड़ित को भेजा गया। जिसमें समग्र शिक्षा का लेखापाल अरुण सेठिया तीस हजार रूपये की रिश्वत मांगते और पहली किश्त बीस हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गया। इसके बाद ट्रैप आयोजित कर आज एसीबी की टीम ने कोंडागांव समग्र शिक्षा कार्यालय में रेड मारी। वहां लेखापाल अरुण सेठिया बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया। एसीबी टीम आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *