Home छत्तीसगढ़ जान से मारने की धमकी दी, चाकू से वार कर फरार, 5...

जान से मारने की धमकी दी, चाकू से वार कर फरार, 5 माह बाद माघी मेले में घूमते दो आदतन चाकूबाज गिरफ्तार

202
0

पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तो दी ही, धारदार चाकू से वार कर फरार हो गए। इन बदमाशों को आखिरकार पकड़ लिया गया। पांच माह पुराने मामले के फरार चल रहे चाकूबाजी के फरार आदतन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक बटनदार चाकू भी जप्त किया गया है। आरोपियों को संगठित अपराध व ऑर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में आलोक कहरा पिता बजरंग कहरा उम्र 20 वर्ष व मनीष ऊर्फ बंधन गोस्वामी पिता रामेश्वर गोस्वामी उम्र 22 वर्ष, दोनों निवासी करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर शामिल हैं। रतनपुर मेला में होने की सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया।


बिलासपुर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 6 अगस्त 2024 को प्रार्थी संतोष बरगाह निवासी करैहापारा रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके मोहल्ले के आदतन बदमाश आलोक कहरा और बंधन गोस्वामी प्रार्थी को पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से वार किये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पतातलाश की जा रही थी। 17/02/2025 को आरोपियों के रतनपुर मेला में होने की सूचना पर मेला में घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के द्वारा संगठित होकर आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

     उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, सत्यप्रकाश यादव, आर. पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here