नगर निगम कोरबा की नई शहर सरकार की ताजपोश की तैयारियों के बीच अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत कार्यपालन अभियंता सुरेश बरुआ को अधीक्षण अभियंता के प्रभार के साथ RTI के मामलों का दायित्व भी सौंपा गया है। उनके अलावा कार्यपालन अभियंता भूषण राम उरांव, राकेश कुमार मसीह एवं प्र. कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ की जिम्मेदारियों में भी कुछ फेरबदल किया गया है। श्री उरांव प्रभारी अधिकारी भण्डार एवं वाहन शाखा के साथ कोसाबाड़ी जोन कमिश्नर के दायित्व भी निभाएंगे।
कोरबा। प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से सुरेश बरुआ, कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम कोरबा को अधीक्षण अभियंता का प्रभार दिया जाता है। वे पूर्व में सौंपे गए प्रधानमंत्री आवास योजना को छोड़कर अन्य समस्त कार्यों से मुक्त होते हुए अधीक्षण अभियंता से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा प्रशासनिक कार्यों में सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69(4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयुक्त ने नगर पालिक निगम कोरबा के अपीलीय अधिकारी, सूचना के अधिकार 2005 से संबंधित अपने अधिकार सुरेश बरुआ, प्र.अधीक्षण अभियंता, नगर पालिक निगम कोरबा को आगामी आदेश पर्यन्त प्रत्यायोजित (डेलीगेट) किया है।
श्री बरुआ सूचना के अधिकार 2005 के तहत प्राप्त अपील प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण अपने स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।