कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में ICH से कोरबा प्रेस काम्प्लेक्स की ओर जाने वाले अंदरुनी मार्ग पर रविवार रात करीब 9.30 बजे तांडव मचाने वाली थार जीप के चालक से जुड़ी बहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि यह एक कोयला सप्लायर है, जो फिलहाल फरार है। सूत्र बताते हैं कि वह गेवरा निवासी राकेश सिंह है और शराब के नशे में धुत्त होकर उक्त थार जीप को वही चला रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्सी स्टैंड के पास जीप स्टार्ट कर आगे बढ़ते ही उसका कंट्रोल हट गया और तेज रफ्तार से ड्राइविंग में सड़क किनारे लगे ठेले तोड़ते हुए दूसरी तरफ के दुकान और खड़े वाहनों को टक्कर मारते सीधे कुसमुंडा की ओर भाग निकला।
टीपी नगर में हादसे की वजह से जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ टायर भी पंचर हो गया लेकिन उसी हालत में एलॉय व्हील पर गाड़ी दौड़ाते हुए कुसमुंडा अपने ऑफिस तक गया है और फिर वहां से उसी हालत में जीप लेकर फिर फरार हो गया। रात में ही पुलिस उसकी तलाश करते कुसमुंडा उसके दफ्तर तक पहुंची थी लेकिन न जीप मिली और न कथित चालक सह मालिक राकेश। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की तरफ से विस्तृत जानकारी अप्राप्त है कि किन धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर किसे आरोपी बनाया गया है और किस-किस को कितना नुकसान हुआ है।