Home छत्तीसगढ़ पुरानी रंजिश के चलते थाने में भीड़ गए कोरबा के दो कारोबारी,...

पुरानी रंजिश के चलते थाने में भीड़ गए कोरबा के दो कारोबारी, जमकर चले लात-घूंसे, हुई मारपीट, मामला दर्ज

159
0
Oplus_16908288

पुरानी रंजिश के चलते कोतवाली में ही भीड़ गए कोरबा के दो कारोबारी, जमकर चले लात-घूंसे, हुई मारपीट, मामला दर्ज

 

कोरबा में पुलिस थाना परिसर में माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब शहर के दो कारोबारी आपस में भीड़ गए। पुरानी रंजिश के चलते उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इनमें अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी शामिल हैं, जिनकर बीच पहले तो बस स्टैंड में विवाद हुआ और फिर शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंच गए। यहां मामला और बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हुई। पुलिस टीम ने किसी तरह दोनों को शांत करने का प्रयास किया।

 

थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। मारपीट की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों पक्ष खून से लथपथ हो चुके थे।

 

बताया जा रहा है कि अशरफ मेमन कबाड़ व्यवसायी है और गुलाम शेखानी के कपड़े की दुकान है। दोनों के बीच पहले से ही पैसे के मामले को लेकर रंजिश चल रही थी।

 

दोनों के झगड़े में थाने के बाहर रखी गाड़ियां भी गिर गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक भी थाना परिसर में पहुंचे हुए थे। भीड़ जमा होने पर पुलिस ने सभी को थाने से बाहर कर दिया। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

 

एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज

 

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। जांच के बाद विवाद की वजह सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here