शिक्षा और अनुशासन जिंदगी की बुनियाद मजबूत बनाते हैं, बच्चे लगन से पढ़ें तो लक्ष्य को हासिल करना सरल हो जाता है : नूतन सिंह ठाकुर


“स्कूल के दिन हम सभी के लिए सबसे अमूल्य होते हैं। इसी उम्र में अगर बच्चे अच्छी शिक्षा व अनुशासन को जिंदगी में शामिल कर लें तो जीवन की बुनियाद मजबूत होती। फिर रास्ते में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, बच्चे लगन से पढ़ें तो अपने लक्ष्य को सरलता से हासिल कर सकते हैं।”


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें मंगलवार को PM श्री प्राथमिक शाला और आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहीं। उन्होंने काफी देर तक बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। उन्हें पढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने निगम क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों को बेहतर वातावरण देने के उद्देश्य से PMश्री प्राथमिक शाला, कोरबा टाउन और स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक और शिक्षकों से विद्यालय की स्थिति, विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, स्कूल की स्वच्छता व्यवस्था और खेल-कूद गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित विद्यालय ही बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने प्रधान पाठक से यह भी आग्रह किया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

सभापति ने विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है और यदि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने, स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने और गंदगी न फैलाने की शपथ दिलवाई।


शिक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सभापति ठाकुर ने शिक्षकों को विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और विद्यार्थियों को स्वच्छता की आदत डालने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। साथ ही, खेल-कूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने और उसमें सुधार लाने की बात कही।


आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण, देखभाल एवं शिक्षा की व्यवस्थाओं का भी जायजा

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में भी बच्चों के पोषण, देखभाल और शिक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा और पोषण सही होगा तो बच्चे आगे चलकर मजबूत नींव के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर विद्यालय और आंगनवाड़ी के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *