Home छत्तीसगढ़ आज बगबुड़ा, परसों कुकरीचोली, फिर मसान में फॉर्मर रजिस्ट्री, मदद करेंगे अक्टूबर...

आज बगबुड़ा, परसों कुकरीचोली, फिर मसान में फॉर्मर रजिस्ट्री, मदद करेंगे अक्टूबर सिंह, जानिए कब कहां शिविर

130
0

कोरबा। कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, भैसमा से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार यह बताया गया है कि भैसमा तहसील अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के तहत् विभिन्न गांवों में किसानों के पंजीयन के लिए आयोजित शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान शिविर में राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, VLE संचालक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कोटवार उपस्थिति दर्ज करते हुए किसानों को मदद प्रदान करेंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार 21 मार्च को बगबुड़ा, 23 मार्च को कुकरीचोली और उसके बाद मसान समेत सतत विभिन्न स्थानों पर फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए शिविर आयोजित होंगे। तिलकेजा, बगबुड़ा, कुकरीचोली और मसान में ड्यूटी पर संलग्न किए गए हल्का पटवारी अक्टूबर सिंह सेवाएं प्रदान करेंगे।


उल्लेखनीय होगा कि कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने समय सीमा की बैठक में तहसीलवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने किसान पंजीयन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। श्री वसंत ने तहसीलदारों को पटवारियों के सहयोग से किसान पंजीयन के लंबित कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में किसान पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


कब कब कहां कहां लगेंगे शिविर, यह देखने को लिए यहां क्लिक करें…

फार्मर रजिस्ट्री शिविर आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here