Home छत्तीसगढ़ जल्द ही खास वर्दी में नजर आएँगे देशभर के कोल कर्मी, प्रबंधन-यूनियन...

जल्द ही खास वर्दी में नजर आएँगे देशभर के कोल कर्मी, प्रबंधन-यूनियन मिलकर तैयार करेगा यूनिक ड्रेस कोड

131
0

कोयला कर्मचारी जल्द ही खास वर्दी में नजर आएँगे। कोल इंडिया एवं SECL, CCL समेत  CIL की  तमाम अनुषंगी  कंपनियों कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तैयार होगा। इसकी जिम्मेदारी भी कंपनी प्रबंधनों और कर्मचारी यूनियनों को मिलाकर गठित की गई संयुक्त समिति को दी गई है।


News-TheValleygraph.com


कोलकाता। जल्द ही कोल इंडिया एवं उसकी सहायक कंपनियों के कमर्चारी एकरूपता से लैस गणवेश में नजर आएँगे। यानि देशभर के कोलकर्मी के ही रंग और डिजाइन की वर्दी में काम करते दिखाई देंगे। कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तैयार करने के समिति का भी गठन कर दिया गया है, जो गठन के 15 दिन के भीतर अपनी सिफारिश पेश करेगी।


देखिए समिति में कीन्हे किया गया है शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन और सहभागी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के निम्नलिखित प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया जाता है, जो सीआईएल/सहायक कंपनियों के सभी कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालय वर्दी प्रदान करने के लिए विस्तृत तौर-तरीकों के साथ-साथ कार्यालय वर्दी की विशिष्टताओं की सिफारिश करेगी। कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक मानव संसाधन गौतम बनर्जी ने इस सामान्य में गठित समिति में शामिल किए गए यूनियनों और पदाधिकारियों की सूचि भी जारी की है। कोल इंडिया की और से गठित की गई यह समिति अपने गठन के 15 दिनों के भीतर निदेशक (मानव संसाधन), सीआईएल को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।


प्रबंधन प्रतिनिधि :

  • केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन), एमसीएल
  • डॉ. हेमंत शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), डब्ल्यूसीएल
  • ई. कार्तिकेयन, जीएम (एस एंड आर), सीआईएल
  • एसके मैमुद अली, जीएम (एमएम), सीआईएल
  • सुश्री रोंटी बसु, जीएम (वित्त), एसईसीएल
  • गौतम बनर्जी, जीएम (एचआर)-आईआर, सीआईएल-समन्वयक

यूनियन प्रतिनिधि :

  • सुजीत सिंह (बीएमएस)
  • रंजन बेहरा (बीएमएस)
  • विनय सिंह (एचएमएस)
  • अजय कुमार (एआईटीयूसी)
  • मंतोष ताये (सीआईटीयू)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here