Home छत्तीसगढ़ नगाड़ा बजाएंगे, रामायण गाएंगे, मोदी की गारंटी मनवाने अन्ना की राह पर...

नगाड़ा बजाएंगे, रामायण गाएंगे, मोदी की गारंटी मनवाने अन्ना की राह पर जंतर मंतर तक जाएंगे पंचायत सचिव

177
0

चौदह साल पहले अप्रैल 2011  को प्रसिद्ध जन नेता अन्ना हजारे ने जंतर मंतर पर अनशन किया था। उसी तर्ज पर शासकीयकरण की जिद लेकर पंचायत सचिव 2 अप्रैल को राष्ट्रीय पैदल दिवस पर आंदोलन शुरू करेंगे। 15 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। इस बीच वे नगाड़ा बजाएंगे, रामायण गाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे। निर्धारित रूपरेखा के तहत वे अपने आंदोलन को अंजाम तक ले जाने इस बार 21 अप्रैल को जंतर मंतर तक जाएंगे और फिर मांग पूरी होने तक वहीं हड़ताल पर डटे रहेंगे।


News – theValleygraph.com


रायपुर। शासकीयकारण करने की एकमात्र मांग को लेकर 17 मार्च से लगातार हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ने 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव स्थगित कर दिया है।

मोदी की गारंटी पूरा नहीं करने के कारण जारी अनिश्चितकालिन हडताल के तहत कार्यक्रम को संशोधित करते हुये आगामी रणनिति की सूचना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सम्बन्धितों को दे दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here