NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान


कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को जागरूकता गतिविधि के रूप में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1 अप्रैल 2025 से बढ़ी मजदूरी दर 261 रुपए की जानकारी दी गई। श्रमिकों को बताया गया कि मनरेगा के तहत पिछले वित्तीय वर्ष की मजदूरी दर 243 रुपए में 18 रुपए की वृद्धि करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजदूरी दर 263 रुपए की गई है। इसके साथ ही मनरेगा के तहत लंबित मजदूरी भुगतान और उसके समाधान की जानकारी दी गई। श्रमिकों को मनरेगा के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई।


दिनेश कुमार नाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को जागरूकता गतिविधि के रूप में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित किये जाए, जिसके परिपालन में आज ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया. रोजगार दिवस में ग्रामीणों,पंजीकृत श्रमिकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकारों और हकदारियों की भी जानकारी दी गई. रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों, श्रमिकों को मनरेगा की वर्तमान में प्रचलित मजदूरी दर 261रुपए, रोजगार की मांग,श्रमिकों के अधिकार- जॉब कार्ड का अधिकार,वर्ष में100 दिन के काम की मांग का अधिकार,मजदूरी भुगतान का अधिकार,कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण करने का अधिकार आदि के विषय में जानकारी दे कर जागरूक किया गया. ग्राम पंचायत सलिहाभाटा, संडेल,साजापानी, केरवादवारी, चांपा, गाढ़ापाली,जोगीपाली, पंडरीपानी, कुरूडीह,देवरी, छुरीखुर्द, अमलडीहा,सिंघाली, कापूबहरा , कुकरीचोली,बगबूढ़ा,बांझीवन, अरदा ,दमिया,सरईपाली आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया. रोजगार दिवस में स्थानीय जन प्रतिनिधि,मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक,सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *