आदर्श नगर कुसमुंडा में चैम्पियंस एकेडमी का शुभारंभ, मार्शल आर्ट्स की विभिन्न विधाओं में मिलेगी ट्रेनिंग


SECL कुसमुंडा प्रबंधन के सहयोग से आदर्श सामुदायिक मनोरंजन केंद्र, आदर्श नगर कुसमुंडा में चैम्पियंस एकेडमी का शुभारंभ किया गया। औपचारिक उदघाटन समारोह में हीरेन चंद्रा, अमिया मिश्रा, रामशरण साहू, भुवनेश्वर दास वैष्णव, मुकुंद जी एवं कमलेश देवांगन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अतिथि हीरेन चंद्रा एवं अमिया मिश्रा (पदाधिकारी बीएमएस) ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी उपस्थित खिलाड़ियों से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने, खिलाड़ियों की बात और परेशानियों को एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन तक पहुंचाने ,खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास तथा खिलाड़ियों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतराष्ट्रीय रेफरी कमलेश देवांगन ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र में लंबे समय से मार्शल आर्ट खेल के अभ्यास हेतु भवन या हॉल की मांग की जा रही थी । सामुदायिक भवन में हॉल मिलने से खिलाड़ियों को हो रही समस्याओं का निराकरण होगा जिसमें खेल अभ्यास से जुड़े उपकरण संघ के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। चैम्पियंस एकेडमी में मार्शल आर्ट्स के विभिन्न खेल विधाओं के अंतर्गत जूडो, कराते, म्यूथाई, बॉक्सिंग, कलरिपयट्टू, वोविनाम मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो एवं एरोबिक्स फिटनेस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, मेंटर एवं रेफरी कमलेश देवांगन ने बताया कि चैम्पियंस एकेडमी में मार्शल आर्ट्स के विभिन्न खेल विधाओं के अंतर्गत जूडो, कराते, म्यूथाई, बॉक्सिंग, कलरिपयट्टू, वोविनाम मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो एवं एरोबिक्स फिटनेस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *