Cricket महाकुम्भ के पहले ही मुकाबले में Krishu Warrior ने I Boys Korba को 26 रन से शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट का विजयी आगाज


पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, विज्जू विजय यादव ने Krishu Warrior की ओर से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपने नाम किया “मैन ऑफ द मैच” का खिताब


कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्यता और उत्साह के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले ही मुकाबले में Krishu Warrior ने शानदार प्रदर्शन करते हुए I Boys Korba को 26 रनों से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।  विज्जू विजय यादव ने Krishu Warrior की ओर से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।


News – theValleygraph.com


मैच का संक्षिप्त विवरण:

टॉस जीतकर I Boys Korba ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। Krishu Warrior की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 102 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में I Boys की टीम 10 ओवर में मात्र 75 रन बनाकर 8 विकेट गंवा बैठी और मैच हार गई। विज्जू विजय यादव ने Krishu Warrior की ओर से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।


मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का मान:

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को गौरव प्रदान किया:

उमा भारती सराफ ,सदस्य, बालक कल्याण समिति कोरबा

किशोर शर्मा – वरिष्ठ पत्रकार

डॉ. आलोक सिंह – भाजपा जिला उपाध्यक्ष

कमलेश अनंत – जिला पंचायत सदस्य

रजत खूंटे – नगर निगम कोरबा पार्षद

सभी अतिथियों ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है।


दर्शकों में उत्साह और जोश:

मैच में हुए रोमांचक क्षणों ने दर्शकों को बांधे रखा। पहले ही मुकाबले ने यह सिद्ध कर दिया कि टूर्नामेंट में आगे और भी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्षेत्रीय खेल प्रेमियों में आगामी मैचों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।


आयोजन समिति (सौजन्य से):

दिनेश सेन, असलम खान, अभय राज गोपाल, योगेश साहू, सुभाष राठौर, पंकज सोनी,अभिषेक तिवारी, पिंकू रंजन, सुभाष राठौर, विकास शर्मा, , पंकज सोनी

– आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट को सफल, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया।


यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का मंच है, बल्कि युवाओं में सकारात्मकता, अनुशासन और टीम भावना विकसित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *