Home छत्तीसगढ़ सांसद ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर प्रकट की संवेदना, बंधाया...

सांसद ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर प्रकट की संवेदना, बंधाया ढांढस और अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

110
0

कोरबा। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय के पति नवीन उपाध्याय के निधन पर उनके आरपी नगर स्थित निवास पहुंचकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपना ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। सांसद ने पोड़ीबहार की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रही प्रेमलता मिश्रा के निधन पर उनके निवास पहुंचकर संवेदना जताई व परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सुरेशचंद्र रोहरा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके सिंधी गुरूद्वारा स्थित निवास पहुंचकर तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। सांसद ने कोरबा के युवा टेंट व्यवसायी राज अरोरा के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके राताखार स्थित निवास पहुंचकर परिजनों को संबल प्रदान किया। इसी तरह सीएसईबी के सेवानिवृत्त बच्चू सिंह के भतीजे प्रियांशु सिंह के निधन पर अपनी गहरी संवेदना जताते हुए खरमोरा स्थित निवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इन मौकों पर सूरज महंत, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष मनोज सिंह, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पोषक दास महंत, किरण चौरसिया, सुनील जैन, कांग्रेस नेता संतोष राठौर, बीएन सिंह, श्रीमती सपना चौहान, श्रीमती प्रशांति सिंह, श्रीमती रूपा मिश्रा के अलावा अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here