Home छत्तीसगढ़ कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत व प्रतिष्ठा ममगाई समेत इन पांच IAS अफसरों...

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत व प्रतिष्ठा ममगाई समेत इन पांच IAS अफसरों के पास सबसे कम प्रॉपर्टी, 10 करोड़पति भी

295
0

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के बाद अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की चल अचल संपतियों का ब्यौरा सामने आया है। वैसे तो प्रदेश के दस IAS अफसरों ने करोड़पति की लिस्ट में जगह बनाई है, पर पांच अफसर ऐसे भी हैं, जो प्रापर्टी सबसे कम वाली लिस्ट में शुमार हैं। इनमें कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, कोरबा की पूर्व निगमायुक्त एवं मौजूदा नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई शामिल हैं।


सबसे कम संपत्ति वाले IAS अफसरों में देवेश कुमार ध्रुव जिला, सुकमा (प्रॉपर्टी 6 लाख 18 हजार), कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ( प्रॉपर्टी 11 लाख), मयंक चतुर्वेदी जिला: रायगढ़ (प्रॉपर्टी 22 लाख), प्रतिष्ठा ममगाई जिला नारायणपुर (प्रॉपर्टी 40 लाख), रणबीर शर्मा जिला बेमेतरा (प्रॉपर्टी 40 लाख) शामिल हैं।


रायपुर/कोरबा। उल्लेखनीय होगा कि आईपीएस के बाद अब छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों की भी संपत्ति की जानकारी सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ के 10 कलेक्टर करोड़पति हैं। जिन अफसरों ने ब्यौरा दिया है उनमें से बिलासपुर कलेक्टर सबसे ज्यादा अमीर हैं।

इसके उलट धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, सक्ती और कोरिया इन पांच जिलों के कलेक्टर के पास कोई प्रॉपर्टी ही नहीं है। वहीं कांकेर, मुंगेली और सूरजपुर जिलों के कलेक्टर्स ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी अभी तक नहीं दी है।

रायपुर और कोन्डागांव के कलेक्टर्स ने अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया तो है लेकिन प्रापर्टी का करंट प्राइस नहीं बताया है। 19 कलेक्टर ऐसे हैं जिनके पास अपने खुद के घर नहीं है। सभी 33 जिलों के कलेक्टर की कुल संपत्ति 22 करोड़ से ज्यादा है। 6 आईएएस को छोड़ सभी ने अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा भेज दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here