Home छत्तीसगढ़ कोरबा MP ज्योत्सना ने पुनः जताया विश्वास, किरण चौरसिया स्वास्थ्य विभाग व...

कोरबा MP ज्योत्सना ने पुनः जताया विश्वास, किरण चौरसिया स्वास्थ्य विभाग व स्व. BDM मेडिकल कालेज Korba के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

153
0

कोरबा। सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किरण कुमार चौरसिया को स्वास्थ्य विभाग व स्व बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पिछले कार्यकाल में भी श्री चौरसिया सांसद प्रतिनिधि का दायित्व निभा चुके हैं।

अपनी नियुक्ति पर सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत , सूरज महंत का आभार जताते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद ज्योत्सना महंत की एक कड़ी का काम करते हुए अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा।

बता दे कि लोकसभा के पिछले कार्यकाल में भी किरण चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई थी। श्री चौरसिया इसके पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के प्रवक्ता, युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई) के कोरबा जिला अध्य्क्ष पद पर रह चुके है। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर किरण चौरसिया ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, हरीश परसाई, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौहान , उषा तिवारी का आभार जताया है। श्री चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर उनके समर्थकों व शुभचिंतको में हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here