Home छत्तीसगढ़ डॉ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंटः स्टार 11 बिलासपुर की क्वार्टर-फाइनल में 2...

डॉ महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंटः स्टार 11 बिलासपुर की क्वार्टर-फाइनल में 2 विकेट से जीत, सेमीफाइनल में एंट्री

109
0

कोरबा। पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंसीलाल महतो की स्मृति में आयोजित इस महत्त्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर-फाइनल में STAR 11 बिलासपुर ने BOMYA 11 शिवरिनारायण को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की प्रवेशद्वार पक्की कर ली।

टॉस: STAR 11 बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।

BOMYA 11 की पारी: निर्धारित 9.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही जोड़ पाई।

STAR 11 की पारी: बिलासपुर के बल्लेबाजों ने 84 रनों का लक्ष्य 9.2 ओवर में 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया।

मैन ऑफ़ द मैच: Sunil Sahu (Pappu) ने आक्रमक बल्लेबाज़ी एवं महत्वपूर्ण गेंदबाज़ी कर टीम को विजयी करवाया।


आज दो मैच होने हैं (26 अप्रैल 2025)

1. शाम 7:00 बजे

Legend 11 vs Striking Balcony


2. रात 9:00 बजे

D.V. Project vs Star 11 Bilaspur


यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं खेल के माध्यम से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक प्रभावशाली माध्यम है। अब चार टीमें सेमीफाइनल में अपने जलवे बिखेरने उतरेंगी—देखना होगा कौन-सी टीम महतो जी की याद में आयोजित इस आयोजन की ट्रॉफी अपने नाम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here