Home छत्तीसगढ़ गर्मी की छुट्टी में घर पर न करें पेरेंट्स को तंग, चलो...

गर्मी की छुट्टी में घर पर न करें पेरेंट्स को तंग, चलो महसूस करें बैडमिंटन का रोमांच, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के संग

141
0

स्कूलों में समर वेकेशन की घंटी बज चुकी है और अब पेरेंट्स यह सोच सोचकर टेंशन में हैं कि डेढ़ महीने की इतनी लंबी छुट्टी में बच्चों की धमा चौकड़ी का आखिर क्या करें? पेरेंट्स राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि, खास गर्मी की छुट्टियों का सही इस्तेमाल करने बच्चों के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से बैडमिंटन कोचिंग कैंप का आगाज होने जा रहा है। नगर निगम कॉलोनी निहारिका स्थित मनोरंजन गृह के पास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में यह प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा।


News theValleygraph.com


कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि खास गर्मी की छुट्टियों में जब बच्चे पढ़ाई की जिम्मेदारी से थोड़ी राहत का वक्त पाते हैं, उनके लिए बैडमिंटन कोचिंग कैंप का यह कॉन्सेप्ट लॉन्च किया गया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि अनुभवी और राष्ट्रीय स्तर पर कुशलता प्राप्त कोच द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की इस पहल से निश्चित तौर पर बच्चों की जिज्ञासा, किशोर और युवाओं के उत्साह को उचित मोड़ देने में मदद मिलेगी। तो आइए, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के संग बैडमिंटन के रोमांचक खेल से जुड़े और इस उत्साहजनक विधा की बारीकियों से अपने बच्चों के भीतर समाहित हुनर को अगले लेवल पर पहुंचाएं। इस कोचिंग कैंप का हिस्सा बनने या इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना से अधिकृत पदाधिकारियों डॉ संजय अग्रवाल, सोनल फेलिक्स और मनीष गुप्ता से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here