Home छत्तीसगढ़ चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखते ही...

चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखते ही देखते शोला बन गई जीप, देखिए Video

167
0
Oplus_16909312

कोरबा। राह चलते लोग उस समय भौंचक्के रह गए जब एक वाहन में अचानक आग लग गई। बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर वक्त रहते बाहर निकलकर भागा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, वाहन में शोले उठने लगे और पूरी गाड़ी लपटों से घिर गई। कुछ देर में ही पूरी जीप जलकर खाक में बदल गई।

बुधवार शाम सवा छह बजे की यह घटना दर्री बराज के पास मेजर ध्यानचंद चौक की है। बताया जा रहा है कि कंपनी की जीप लेकर ड्राइवर ट्रायल पर था और प्लांट की ओर लौट रहा था। तभी उसने देखा कि बोनट से धुआं उठ रहा है। उसने बोनट खोलने की कोशिश की पर वह खुला ही नहीं और फिर आग की लपटों से पूरी जीप घिर गई। कुछ लोगों ने उपकरण से आग बुझने का प्रयास किया पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेट को कॉल किया गया।

करीब 20 मिनट बाद दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना को देखने ब्रिज पर लोगों की काफी भीड़ लग गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here