Home छत्तीसगढ़ PR में दक्षता के साथ Police के 55 Investigators ने सीखा सौम्य,...

PR में दक्षता के साथ Police के 55 Investigators ने सीखा सौम्य, मर्यादित एवं संवेदनशील व्यवहार

115
0
Oplus_16908288

जन समस्या को समझने, उनका समय पर निपटारा और जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने जन संपर्क (Public Relations) में दक्षता एक महत्वपूर्ण कौशल है। इसकी महत्ता से रूबरू कराते हुए Police के 55 विवेचकों (Investigators) को जनता से सौम्य, मर्यादित एवं संवेदनशील व्यवहार की सीख दी गई। कोरबा जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कोरबा में विवेचकों के लिए व्यवहार-कुशलता एवं संवेदनशीलता पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।


कोरबा। जनता से सौम्य, मर्यादित एवं संवेदनशील व्यवहार को प्रोत्साहित करने हेतु आज पुलिस लाइन, कोरबा में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को जन-संपर्क में व्यावहारिक दक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था।

प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) द्वारा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित अधिकारी सहित कुल 55 विवेचक सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में व्यवहार, संवाद कौशल, महिला एवं बाल अपराधों की विवेचना में संवेदनशील दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान विवेचकों ने विवेचना के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं एवं जमीनी कठिनाइयों के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिनका समाधान स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक समझाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here