Home छत्तीसगढ़ कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दें: बदला गया 13 मई के MA Final अर्थशास्त्र...

कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दें: बदला गया 13 मई के MA Final अर्थशास्त्र के प्रश्न-पत्र का नाम, नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पर्चा भरेंगे परीक्षार्थी

167
0

कॉलेज की मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी अपडेट है। 13 मई को होने वाले MA Final Economics के प्रश्न-पत्र का नाम बदला गया है। पूर्व में इस तिथि को आयोजित प्रश्न पत्र का नाम ENVIRONMENTAL AND WELFARE ECONIMICS था, जो अब ECONOMICS OF SOCIAL SECTOR AND ENVIRONMENT हो गया है। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की वेबसाइट से नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित परीक्षार्थी इस दिन की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


News – theValleygraph.com


बिलासपुर/कोरबा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के आदेश से शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अटल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 की समय-सारणी अधिसूचना क्रमांक 193/ परीक्षा-गोपनीय / 2025 बिलासपुर दिनांक 06.03.25 के तहत् जारी की गई थी। जिसमें MA Final Economics का दिनांक 13-05-2025 (मंगलवार) को आयोजित प्रश्न-पत्र ENVIRONMENTAL AND WELFARE ECONIMICS के स्थान पर प्रश्न-पत्र का नाम ECONOMICS OF SOCIAL SECTOR AND ENVIRONMENT किया जाता है। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों को सूचनार्थ एवं संबंधित परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से पुनः डाउनलोड कर संशोधित प्रश्न-पत्र के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here