Home छत्तीसगढ़ कोरबा में मेट्रोसिटी जैसी हृदय रोग सेवाएं मिलने से बड़ी राहत, मरीजों...

कोरबा में मेट्रोसिटी जैसी हृदय रोग सेवाएं मिलने से बड़ी राहत, मरीजों में बढ़ता विश्वास मजबूत कर रहा चिकित्सा टीम का मनोबल

81
0

कोरबा। कोरबा और आसपास के मरीजों को दिल की जाँच व इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सर्वोत्तम हृदय रोग जांच व उपचार की सेवाएं आपके अपने शहर कोरबा में उपलब्ध हैं।

न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) कोरबा हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर रहा है। सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतीश सूर्यवंशी और उनकी विशेषज्ञ टीम ने मात्र दो दिनों में 6 एंजियोप्लास्टी (PTCA) और 9 एंजियोग्राफी (CAG) की प्रक्रियाएँ सफलतापूर्वक पूरी की।

हृदय रोग से सम्बन्धित 50 से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया, यह एनकेएच कोरबा की विशेषज्ञता और मरीजों के बीच बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

 इस माह 13-14 मई डॉक्टर एस एस मोहंती व 30 मई 01 जून को डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी सर एन के एच में सभी हृदय सम्बन्धी परामर्श व् प्रक्रिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।

100 से अधिक एंजियोप्लास्टी हो चुके

एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने कहा है कि हम अपने यहां आने वाले मरीजों हृदय सम्बन्धी रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मरीजों के बीच बढ़ता विश्वास हमारे चिकित्सा टीम का मनोबल मजबूत कर रहा है। उन्होंने बताया कि एनकेएच ने अपनी स्थापना के बाद से ही सेवाओं और सुविधाओं को निरंतर अत्याधुनिक और उत्कृष्ट बनाने की दिशा में सफल प्रयास व कार्य किया है। वर्तमान में एक ही छत के नीचे हम हृदय रोगियों को मेट्रो सिटी स्तर की कार्डियक तकनीक और उपचार का लाभ दे रहे हैं। अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम है। सातों दिन 24 घण्टे कार्डियक इमरजेंसी सेवा उपलब्ध है। अत्याधुनिक कैथ लैब के साथ पेसमेकर की सुविधा के अलावा इको , टीएमटी, हॉल्टेर सुविधा मरीजों के जीवन की रक्षा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here