Home छत्तीसगढ़ प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं हरदी बाजार कॉलेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात...

प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं हरदी बाजार कॉलेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात पांडेय का आकस्मिक निधन

92
0

रायगढ़/कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं वनस्पति शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात पांडेय का 66 वर्ष की आयु में 6 मई 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। वे शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदी बाजार से सेवानिवृत्त हुए थे। डॉ पांडेय, शासकीय किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय के पति थे। वे हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रशंसा पांडेय के पिता और प्रशांत पांडेय के बड़े भ्राता थे।

अपने सेवाकाल में उन्होंने शैक्षणिक जगत में अनुकरणीय योगदान दिया और विद्यार्थियों के बीच एक प्रेरणास्रोत के रूप में प्रतिष्ठित रहे। उनके निधन से शैक्षणिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

परिजनों के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा आज 6 मई को दोपहर 12:00 बजे उनके निवास स्थान से प्रारंभ होकर पंजरी प्लांट मुक्तिधाम तक जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here