Home छत्तीसगढ़ Ak Computer & Education Hub ने मनाई अपनी 14वीं वर्षगांठ, उमंग, उत्साह...

Ak Computer & Education Hub ने मनाई अपनी 14वीं वर्षगांठ, उमंग, उत्साह व अनुभवों से भरा उत्सव

120
0

कोरबा/ढेलवाडीह। Ak Computer & Education Hub ने अपनी 14वीं स्थापना वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई। इस अवसर पर संस्था द्वारा विविध आयोजन किए गए, जिनमें केक कटिंग, इनडोर गेम्स जैसे शतरंज, लूडो, कैरम आदि खेलों का आयोजन प्रमुख रहा। विद्यार्थियों ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनंदित हुए।

संस्था के संचालक अक्षय कुमार दुबे ने कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए अपनी उपलब्धियों को छात्रो को बताया। उन्होंने कहा कि आज चौदह वर्ष पूरे होते तक हमारी संस्था एके विकासशील शिक्षण संस्थान के द्वारा दुरस्त ग्रामीण अंचल तक शिक्षा पहुँचाने का उद्धेश्य को पूर्ण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एके गुरुकुल महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है कई ग्रामीण बच्चो को निःशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है साथ ही रोजगार का साधन और रोजगार दिलाने की और आगे कदम बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम में एक आत्मीय गेट टू गेदर भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने मिलकर पुराने पलों को साझा किया और उत्साही वातावरण में एक-दूसरे के अनुभवों को सुना।

इस आयोजन का संचालन संस्था के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे के नेतृत्व में हुआ। साथ ही H.O.D. डिंपल ठाकुर, एवं शिक्षकगण सागर दास महंत तथा पीयूष साहू की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया।

इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। समस्त गतिविधियाँ सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईं, जिससे यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here