Home छत्तीसगढ़ फलक पर चमके DPS बालको के सितारे, 98.4% अंक हासिल कर 10वीं...

फलक पर चमके DPS बालको के सितारे, 98.4% अंक हासिल कर 10वीं में स्वर्णिल रहे अव्वल तो 12वीं कॉमर्स में निलय ने 97% लेकर जीता दिल

138
0

कोरबा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित बोर्ड परीक्षा के परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको (DPS BALCO) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में दबदबा कायम रखा है। 10वीं के होनहार स्टूडेंट स्वर्णिल रे ने 98.4% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उर्वी साहू ने 98% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा श्रुति अग्रवाल और शब्द प्रताप सिंह परिहार ने 97% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 24 विद्यार्थियों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। चौदह विद्यार्थियों ने संस्कृत संचार (11) और गणित मानक (3) में 100 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल का परिणाम 100% है।

इसी तरह 12वीं बोर्ड में वाणिज्य संकाय से निलय पोपटानी 97% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में तनीश कुमार चंद्रा ने 93.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, 7 विद्यार्थियों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सात विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय का परिणाम 100% है।

प्राचार्य कैलाश पंवार समेत डीपीएस बालको परिवार ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री पंवार ने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत के बूते यह सफलता अर्जित हुई है। मैं एसएससीई, 2024-25 (कक्षा-12वीं) एवं एसएसई 2024-25 (कक्षा-10वीं) में स्टूडेंट्स के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here