यूनिवर्सल पोस्ट यूनियन पत्र लेखन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी की 10वीं की छात्रा ने किया गौरवान्वित, छत्तीसगढ़ में जीता राज्य का प्रथम पुरस्कार
कोरबा। भारतीय डाक विभाग अंतर्गत यूनिवर्सल पोस्ट यूनियन पत्र लेखन स्पर्धा 2025 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा की होनहार छात्रा फाल्गुनी राठौर ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। कक्षा 10वीं की स्टूडेंट फाल्गुनी ने उपविजेता का खिताब लेकर 25000 हजार का नकद पुरस्कार जीता है।
भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में पत्र लेखन की कला व रचनात्मकता को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय चर्चाओं में युवाओं की भागीदारी को पर जोर देना रहा। संचार मंत्रालय के डाक विभाग (IR & GB डिविजन) द्वारा विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) 2025 अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन 9-15 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए था, जिसका उद्देश्य युवाओं में रचना कौशल और विचारों की सूक्ष्मता को बढ़ाना, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैत्री को मजबूत करने में योगदान देना रहा। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर अपने लेखन कौशल एवं विचार क्षमता सिद्ध करते हुए प्रतिभावान छात्रा फाल्गुनी ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार की विजेता बन न केवल अपने विद्यालय, शिक्षक एवं अभिभावक, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है। इससे पहले फाल्गुनी ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल कर राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिभागिता सुनिश्चित की और 25000 का द्वितीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया। राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार सेक्टर 7 भिलाई की छात्रा लकेश्वरी परमार एवं तृतीय पुरस्कार एनटीपीसी सीपत के छात्र शौर्य साहू ने प्राप्त किया है।