Home छत्तीसगढ़ कॉलेजों में दाखिला लेने 16 जून से शुरू होगा पंजीयन, दो जुलाई...

कॉलेजों में दाखिला लेने 16 जून से शुरू होगा पंजीयन, दो जुलाई को जारी होगी पहली सूची, जानिए प्रवेश प्रक्रिया

134
0

ऑनलाईन पंजीयन एवं प्रवेश के लिए अटल विश्वविद्यालय से समय सारिणी घोषित

कॉलेजों में नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए प्रवेश के प्रथम चरण की प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ हो रही है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 12वीं पास स्टूडेंट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन प्राप्त करने गाइडलाइंस का अवलोकन कर सकते हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर समेत अन्य पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को पहले पंजीयन करना होगा। ऑनलाईन माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीयन 16 जून को प्रारंभ होगा और इसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। 2 जुलाई को महाविद्यालयों द्वारा प्रथम चरण की प्रथम मेरिट सूची जारी की जाएगी।


बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं शिक्षण विभाग में संचालित हो रहे कक्षाओं (स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा/पी.जी. डिप्लोमा) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर में छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन प्रवेश से संबंधित कार्यों हेतु सुझाव एवं मार्गदर्शन के लिये गठित समिति की अनुशंसा के अनुसार एवं छ.ग. शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित प्रवेश मार्गदर्शिका एवं अकादमिक कैलेण्डर के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) से संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ऑनलाईन पंजीयन एवं प्रवेश हेतु निम्नानुसार समय सारिणी घोषित कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here