Home छत्तीसगढ़ इजराइल के कई शहरों पर ईरान के हमले, हाइफा में 23 घायल,...

इजराइल के कई शहरों पर ईरान के हमले, हाइफा में 23 घायल, 3 गंभीर…ईरान बोला- इजराइल हमला रोके तो बातचीत के लिए तैयार

82
0

जंग के बीच आठवें दिन भी एक-दूसरे पर ईरान और इजराइल ने हमला करना जारी रखा है। सीजफायर की उम्मीद अब भी नजर नहीं आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला करेंगे कि अमेरिका जंग में शामिल होगा या नहीं। ईरान ने शुक्रवार शाम इजराइल के तेल अवीव, बीर्शेबा, हाइफा सहित कई शहरों में पर फिर से मिसाइल हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हाइफा में मिसाइल गिरने से 23 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक 16 साल के नाबालिग सहित तीन की हालत गंभीर है।


ईरान और इजरायल के बीच की जंग शुक्रवार, 20 जून को आठवें दिन में प्रवेश कर गई। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर हवाई हमले बिना रुके जारी हैं। इजराइल की मिसाइलें जहां ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों और इंडस्ट्रियल एरिया को बिना रुके निशाना बना रही हैं वहीं ईरान की मिसाइलों की जद में इजरायल का हॉस्पिटल भी आया है जहां बड़ा नुकसान हुआ है। इन सबके बीच दोनों तरफ से हमला रिहायशी इलाकों में भी हो रहा है जहां आम लोगों को जंग की कीमत चुकानी पड़ रही है। बड़ी बात यह है कि अभी सीजफायर का नामो-निशान नजर नहीं आ रहा है।

ईरान-इजरायल संघर्ष में एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या अमेरिका जंग में कूदने जा रहा है। व्हाइट हाउस का कहना है, नेगोशिएशन की संभावना के कारण, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला करेंगे कि अमेरिका इजरायल-ईरान संघर्ष में शामिल होगा या नहीं। दूसरी ओर तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और जंग को समाप्त करने पर बातचीत के लिए ईरान के विदेश मंत्री आज जिनेवा में फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं।

 यरूशलेम में रात भर मिसाइल अटैक करता रहा ईरान

इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले भी रात भर जारी रहे। यरूशलेम में 2 मिसाइलें हवा में आग के गोले में बदल गई। यानी कि इनको हवा में ही इंटरसेप्ट कर दिया गया। उधर इंटरनेशनल ऑटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि ईरान के पास हथियारों के लिए तो सामग्री पर्याप्त है, लेकिन परमाणु बम बनाने की उसकी कोई योजना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here