Home छत्तीसगढ़ कप्तान ने उठाई कमान तो मचा अपराधियों में कोहराम, 48 घंटों में...

कप्तान ने उठाई कमान तो मचा अपराधियों में कोहराम, 48 घंटों में पकड़े गए फरार चल रहे 101 वारंटी

95
0

पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाया गया। पुलिस कप्तान की नजर तिरछी पड़ते ही अपराधियों में कोहराम मच गया और 48 घंटों के भीतर ही 101 वारंटी गिरफ्तार किए गए। ताबड़तोड़ कार्यवाही में 12 स्थायी वारंट एवं 89 गिरफ्तारी वारेंट तामील कर गिरफ्तार किया गया है।


कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने तथा अरसे से फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तामिल के निर्देश के बाद जिला कोरबा के सभी थानों में वारंटियों के गिरफ्तारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। विगत दो दिवस के भीतर विभिन्न थानों में 12 स्थाई तथा 89 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 101 अरसे से फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से अपराधियों में अफरा तफरी देखी गई। अभियान मे थाना उरगा, कोतवाली, बालको, पाली, दर्री, करतला, हरदीबाजार, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, सिविल लाइन रामपुर, कटघोरा तथा बांगो और पुलिस चौकी कोरबी, जटगा, मोरगा, मानिकपुर एवं CSEB में वारंटों की तामिली हुई। अभियान के तहत थाना उरगा, बांकीमोंगरा और बाल्को ने अधिक वारंट तामिल किए। पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंट तमिल करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि अपराध, अपराधियों तथा वारंटी के विरुद्ध धर पकड़ का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here