Home छत्तीसगढ़ हेडलाइट की रोशनी में सड़क पार करता दिखा एक Tiger, राहगीरों ने...

हेडलाइट की रोशनी में सड़क पार करता दिखा एक Tiger, राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में कैद की तस्वीरें

89
0

बीती रात करीब 8 बजे जंगल के रास्ते गुजर रही कार में सवार लोगों ने हेडलाइट की रोशनी में सड़क पार करते एक Tiger को देखा। कुछ पलों के लिए धड़कनों को थामें बैठे लोगों में से एक राहगीर ने मोबाइल कैमरे में उसकी तस्वीरें भी कैद की। कुछ सेकेंड बाद ही वह झाड़ियों में ओझल हो गया।


बैकुंठपुर। सड़क पार कर जंगल से गुजरते इस बाघ को रामगढ़ मार्ग पर देखा गया। तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व से सटे क्षेत्रों में बाघों की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रामगढ़ मार्ग का है, जहां सोनहत से महज 9 किलोमीटर दूर, रामगढ़ की ओर जाते समय एक बाघ सामने से सड़क पार करता दिखा। कार की हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही बाघ सड़क पार कर पेड़ों के बीच ओझल हो गया।

रामगढ़ जा रहे राहगीरों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। उस समय सोमवार की रात 8 से सवा 8 बज रहे थे, हालांकि वीडियो में बाघ कुछ ही सेकंड के लिए नजर आया, लेकिन यह स्पष्ट रूप से बाघ की मौजूदगी को दर्शाता है। बताया जा रहा है कि यह बाघ आमापानी क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार देखे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह इलाका सोनहत परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरु घासीदास टाइगर रिज़र्व में बाघों की लगातार गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं। इसके अलावा कोरिया वन मंडल से भी बाघों के विचरण की खबरें मिल रही हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाए और लोगों को जागरूक करे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here