Home छत्तीसगढ़ ट्रक से बचते सड़क छोड़ नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार,...

ट्रक से बचते सड़क छोड़ नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार, राहगीरों की मदद से सुरक्षित निकले गए 5 सवार

79
0

कोरबा के सर्वमंगला नगर से बरमपुर मार्ग पर फर्राटे भर रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। आस पास के लोग बिना वक्त गंवाए मदद के लिए दौड़ पड़े। वक्त रहते कार में सवार 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक से टक्कर होते बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी।

कोरबा। मंगलवार दोपहर के वक्त हुए हादसे में सर्वमंगला नगर-बरमपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में सवार लोगों को चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर से दीपका आ रहे इस वाहन में पांच लोग सवार थे। घटना के संबंध में बताया गया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और जैसे ही गाड़ी बरमपुर के पास पहुंची, एक ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर नहर में जा गिरी।

इस दौरान इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने साथ मिलकर कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी। प्रभावितों की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here