Home छत्तीसगढ़ 27 जून को कोरबा के दादरखुर्द रथ यात्रा में श्रम मंत्री लखनलाल...

27 जून को कोरबा के दादरखुर्द रथ यात्रा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे शामिल, लेंगे आशीर्वाद

78
0

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई। शुक्रवार 27 जून को कोरबा के दादरखुर्द रथ यात्रा में श्रम मंत्री होंगे शामिल, लेंगे प्रभू का आशीर्वाद लेकर भगवान जगन्नाथ से करेंगे सभी नागरिकों की शांति, सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना।

कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की शांति, सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मंत्री श्री देवांगन शुक्रवार को इस पावन पर्व के अवसर पर कोरबा दादर खुर्द व कई स्थानों पर रथयात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ करेंगे।

श्री देवांगन ने रथयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं। यह भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। उद्योग मंत्री ने कहा है कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं।


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा का इतिहास 124 साल पुराना है। उस समय यहां भगवान जगन्नाथ की फोटो देखकर नीम की लकडी की मूर्ति बनाई गई थी। जिसकी पूजा वर्षों से की जा रही है। एक शताब्दी से भी अधिक समय तक यहां से निकलने वाली एकमात्र रथयात्रा में दूर-दूर से लोग आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here