Home छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स डे पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 जुलाई को,...

डॉक्टर्स डे पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 जुलाई को, होगी नए-पुराने मर्ज की जांच

84
0

कटघोरा। डॉक्टर्स डे पर 1 जुलाई को डॉ. गुप्ता होम्योपैथिक चिकित्सालय कटघोरा में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में नए और पुराने मर्ज से जूझ रहे सभी मरीज अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक से निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। डॉ भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाएं और परिचितों को भी जानकारी दें। होम्योपैथी के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पाएं

शिविर का विवरण:

स्थान: डॉ. गुप्ता होम्योपैथिक चिकित्सालय, कटघोरा
तिथि: 1 जुलाई 2025
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक


होम्योपैथी कई बीमारियों के इलाज के लिए जानी जाती है, जिनमें शामिल हैं:
➡️सर्दी-खांसी और फ्लू
➡️एलर्जी
➡️पेट से संबंधित समस्याएं (जैसे एसिडिटी, कब्ज)
➡️त्वचा रोग (जैसे एक्जिमा, मुहांसे)
➡️जोड़ों का दर्द और गठिया
➡️स्त्री रोग संबंधी समस्याएं
➡️बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं

रजिस्ट्रेशन के लिए अभी व्हाट्सएप या संदेश भेंजे:
📞 9993697234

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here