प्लास्टर लगा एक हाथ और नशे में धुत्त होकर कार दौड़ाई, साइकल सवार को रौंदा 3 बाइक उड़ाई, छिटककर दूर नाली में पड़ी थी बच्ची


एक हाथ में प्लास्टर और ऊपर से नशे में लोड। ऐसे लापरवाह युवक, जिसे खुद का होश नहीं था, वह कार लेकर देर रात VIP रोड पर हवा से बातें कर रहा था। कार बेकाबू हुई तो एक बाद एक 3 बाइक और फिर साइकल सवार को उड़ाता चला गया। हादसे में छिटककर एक बच्ची दूर नाली में जा गिरी जिसे बाद में ढूंढने पर बरामद किया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने इस युवक की जमकर खातिरदारी की। 3 बाइक व सायकल सवार को रौंदने वाला ड्राइवर फुल नशे की हालत में फ्रेक्चर हाथ से तेज रफ्तार में कार चला रहा था। आक्रोशित लोगों ने गुस्सा उतारते हुए उसे पुलिस की गाड़ी से भी उतारकर पीटा।


कोरबा। गुरुवार की रात आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर आने वाले VIP मार्ग पर एक बड़ा और बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में हिट एंड रन को अंजाम देते हुए एक स्विफ्ट कार के युवा चालक ने तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया। हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। एक मासूम बच्ची भी दो पहिया वाहन में सवार थी जो काफी तलाश के बाद घटनास्थल के निकट नाली में गिरी हुई पड़ी मिली।

यह भीषण हादसा रात करीब 10 बजे घटित हुआ और चंद मिनट के भीतर तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 का चालक आईटीआई चौक की तरफ से बुधवारी की ओर आ रहा था। उसने पहले पथर्रीपारा इंदिरा चौक के आगे के एक टीवीएस चैम्प में सवार दो लोगों को बुरी तरह से चपेट में लिया। इसके बाद एक यामाहा चालक को चपेट में लिया और यह दोनों हादसे करते हुए चालक का नियंत्रण स्टेरिंग से हट गया और गाड़ी लहराकर दूसरे साइड गई जहां एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया। इसके बाद तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए आगे बढ़ा तो सरस्वती शिशु मंदिर से आगे एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को विपरीत दिशा में जाकर चपेट में लिया और यहां से करीब 100 से 150 मीटर दूर तक मोटरसाइकिल को फंसी हालत में घसीटते हुए ले गया।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साहू समोसा वाला के ठेला के पहले लगे पार्षद के नाम वाले खंबे को उखाड़ते हुए आगे जाकर थम गई और बाइक कार में फंसी ही थी। कार का एयर बलून खुल जाने से चालक तो बच गया लेकिन कई जिंदगी खतरे में डाल गया। यदि कार की रफ्तार थमी नहीं होती तो यह आसपास के अन्य लोगों को भी चपेट में ले लेता।

हादसों के कारण हुई तेज धमाके की आवाज सुनकर पथर्रीपारा से लेकर बुधवारी बस्ती तक के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। जिसने भी हादसे को देखा, उनका कलेजा कांप उठा कि इसमें सवार लोगों के साथ क्या हुआ होगा? बताया गया कि एक बाइक में 6 साल की बच्ची भी सवार थी जिसका कुछ पता नहीं चल रहा था। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद वह स्कूल के निकट घटनास्थल के पास नाली में गिरी हुई मिली। टीवीएस चैम्प में सवार की पहचान निहारिका क्षेत्र में रजाई गद्दा बेचने वाले के रूप में हुई है। यामाहा चालक के दोनों पैर कुचल गए हैं। कुल 4 व्यक्ति व एक मासूम बच्ची के इस हादसे में प्रभावित होने की प्रारम्भिक जानकारी है।

आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर खबर ली। चालक राहुल यादव निवासी ढोढ़ीपारा का निवासी व सीएसईबी कर्मचारी है। उसका दांया हाथ फ़्रैक्चर है जिस पर प्लास्टर चढ़ा है और नशा की हालत में था। इधर सूचना मिलने उपरांत सिविल लाइन और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र से स्टाफ ने पहुंचकर राहुल यादव को अपने कब्जे में लिया। सड़क पर भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि वह चालक को छोड़ने को तैयार नहीं थी। किसी तरह भीड़ से निकालकर चालक को पुलिस वाहन में बिठाया गया लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन का भी पीछा किया। सड़क जाम होने की वजह से जब थोड़ी देर के लिए पुलिस वाहन रुकी तो इस बीच आरोपी को गाड़ी से निकाल कर फिर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत कर लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाकर फिर गाड़ी में बिठाकर सिविल लाइन थाना ले जाया गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम,पता के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *