NEP: पुर्नउन्मुखीकरण कार्यक्रम योजना 2025 के तहत कार्यशाला 5 जुलाई को, डॉ. जीए घनश्याम प्रदान करेंगे मार्गदर्शन


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुर्नउन्मुखीकरण कार्यकम योजना 2025 पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग एवं मुख्य वक्ता का दायित्व उच्च शिक्षा संचालनालय एनईपी प्रकोष्ट से संयुक्त संचालक डॉ. जीए घनश्याम निभाएंगे।

बिलासपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुर्नउन्मुखीकरण कार्यक्रम योजना 2025 के अंतर्गत शनिवार 5 जुलाई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं एनईपी नोडल अधिकारियों के लिए हो रही इस कार्यशाला में उच्च शिक्षा संचालनालय संयुक्त संचालक एनईपी प्रकोष्ट से डॉ. जीए घनश्याम मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। समस्त सम्बद्ध शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर को) उपस्थित होने पत्र जारी कर दिया गया है।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स संपर्क करें। (9827196210)…

जारी निर्देश में कहा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा संचालनालय, रायपुर के तत्वाधान में इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के बिंदु पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05.07.2025 को प्रातः 10:30 बजे से विश्वविद्यालय के सभागार में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित होंगे। मुख्यवक्ता के रूप मे एनईपी प्रकोष्ट, उच्च शिक्षा संचालनालय से डॉ. जी.ए. घनश्याम, संयुक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, संचालनालय, नवा रायपुर एवं डी. के. श्रीवास्तव, ओएसडी (नेप) उच्च शिक्षा विभाग, संचालनालय, नवा रायपुर उपस्थित होंगे। कार्यशाला में प्राचार्यों एवं महाविद्यालय के एनईपी समन्वयक की उपस्थिति अनिवार्य है। यह भी कहा गया है कि अनुपस्थित होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्था स्वयं जिम्मेदार होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *