Home छत्तीसगढ़ DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स...

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

59
0

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के कैंप का आयोजन किया गया। एनसीसी 1 सीजी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस. के दिशा निर्देश एवं विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पंवार के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान जूनियर डिविजन के 25 (JD) एवं जूनियर विंग के 26 (JW) कैडेटस का चयन किया गया। इस तरह DPS बालको में नए पंजीयन समेत NCC इकाई में छात्र व छात्रा कैडेट्स की कुल संख्या 100 हो गई है। 


कोरबा। एनसीसी 1 सीजी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस. के निर्देशानुसार आज शनिवार 5 जुलाई को सुबेदार जनरैल सिंह, हवलदार महेल पाटिल एवं हवलदार मो. वारिस द्वारा आगामी सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी कैडेटस का नामांकन प्रक्रिया कराई गई। इस दौरान एक दिन के इस कैंप में जूनियर डिविजन के 25 (जेडी) एवं जूनियर विंग के 26 (जेडब्ल्यू) कैडेटस का चयन किया गया। इस प्रक्रिया के बाद अब डीपीएस बालको में एनसीसी 1 सीजी बटॉलियन कोरबा के तहत पंजीकृत कैडेटस की संख्या कुल 100 हो गई है। इनमें 50 छात्र कैडेट (50 JD) एवं 50 छात्रा कैडेट (50 JW) शामिल हैं।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स तो यहां संपर्क करें…,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here