बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक सत्र 2025-25 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल ओपन हो गया है। ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन करने के लिए प्रारंभिक तिथि 7 जुलाई और अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है। महाविद्यालय द्वारा मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी और विद्यार्थी शुल्क भुगतान कर 22 जुलाई तक महाविद्यालय में दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।
अटल विश्वविद्यालय के अधिकृत नोटिफिकेशन का अवलोकन करने के लिए यहाँ क्लिक करें…,
https://www.bilaspuruniversity.ac.in/PDF/2019/2025-26%20PG%20student%20admission%20open.pdf
News – theValleygraph.com
बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…,
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है।
इच्छुक विद्यार्थी 7 जुलाई से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई तय की गई है। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 जुलाई को विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों को छात्रों की सूची ऑनलाइन माध्यम से भेजेगा। उसी दिन कॉलेज स्तर पर मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। मेरिट के आधार पर 22 जुलाई तक छात्रों को अंतिम रूप से प्रवेश मिल सकेगा। विश्वविद्यालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि तय तिथि के बाद प्रवेशित छात्रों की सूची कुलपति अनुमोदन के लिए भेजना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी भी छात्र का प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा।
पोर्टल री-ओपन करने की मिलेगी सुविधा
अगर किसी कॉलेज को आवश्यकता होती है तो वह अपने डैशबोर्ड से री-ओपन रिक्वेस्ट भेज सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर ही पोर्टल दोबारा खोला जा सकेगा। जिन महाविद्यालयों में नए कोर्स शुरू हो रहे हैं या जो हाल ही में विश्वविद्यालय से संबद्ध हुए हैं, वे अपनी जानकारी पोर्टल में अपडेट करेंगे। कहा गया है कि एडमिशन के इच्छुक छात्र समय पर ऑनलाइन पंजीयन करें और दस्तावेजों को तैयार रखें।
बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…,