CG नगर सेना भर्ती: वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 एवं 4 में स्टेशन ऑफिसर, ड्राइवर, फायरमैन, स्टोर कीपर व मैकेनिक समेत कुल 295 पद पर वैकेंसी जारी


छत्तीसगढ़ नगर सेना में वेतन मैट्रिक्स लेबल 7 एवं 4 पर स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर), ड्राइवर सह ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वॉचरूम ऑपरेटर, वायरलेस ऑपरेटर समेत कुल 295 पद पर वैकेंसी जारी की गई है। आवेदन के लिए योग्यता एवं पात्रता की विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है।


रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं और SDRF विभाग ने CG नगर सेना विभाग स्टाफ रिक्ति 2025 की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना और आमंत्रित ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र प्रकाशित किए हैं। सभी पात्र उम्मीदवार 01.07.2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर), ड्राइवर, ड्राइवर सह ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वॉचरूम ऑपरेटर, वायरलेस ऑपरेटर (अनुबंध) के कुल 295 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31/07/2025 निर्धारित किया गया है।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…


आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क Rs 300 और SC / ST / PH Rs 200 का आवेदन शुल्क रखा गया है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं।


अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…

https://etrpindia.com/assets/CG Fire Advertisement.pdf


छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम एवं पदोन्नति नियम, 2017 के तहत अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति हेतू छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की वेबसाईट https://cghgcd.gov.in पर दिनांक 01.07.2025 से ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। मेनुअल अथवा डाक से भेजे जाने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। भर्ती प्रक्रिया रायपुर छत्तीसगढ़ में सम्पन्न की जाएगी।

——-

अभ्यर्थी उपरोक्त में से किसी एक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे (एक से)


आवेदन कैसे करें

सीजी नगर सेना विभाग रिक्ति 2025 उम्मीदवार 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

कृपया सभी दस्तावेज़ पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें।


सीजी नगर सेना विभाग भर्ती 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

>> मेरिट सूची

>> लिखित परीक्षा

>> शारीरिक माप

>> शारीरिक दक्षता परीक्षण

>> कौशल परीक्षण

>> दस्तावेज़ सत्यापन

—–

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01-07-2025

आवेदन की अंतिम तिथि 31-07-2025


महत्वपूर्ण निर्देश-

(1) आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

(2) अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ केवल गैर क्रीमीलेयर होने पर देय है। जाति प्रमाण पत्र के साथ गैर क्रीमीलेयर के अंतर्गत मान्य किए जाने हेतु आवेदन करने की तिथि से पिछले 03 वर्ष के भीतर जारी किया हुआ आय प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।

शासकीय सेवकों के पुत्र / पुत्री के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जावेगी, जिस हेतु अभ्यर्थी को दस्तावेज परीक्षण के समय अपने माता व पिता की सेवा में प्रथम नियुक्ति तथा पदोन्नति संबंधी समस्त आदेशों की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होगी ।

जिन अभ्यर्थियों के पिता की मृत्यु हो गई है उन्हें माता के नाम से जारी आय प्रमाण-पत्र तथा माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो गई है तो स्वयं अथवा अभिभावक के नाम से जारी आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हुए माता-पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता का तलाक हो चुका है उन्हें माता-पिता का तलाकनामा अथवा बिना तलाक के कई वर्षों से विलग है तो उस स्थिति में उन्हें माता-पिता विलग होने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

(3) न्यूनतम 03 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले नगर सैनिकों को ही आरक्षण का लाभप्रदाय किया जायेगा। उन्हें जिला सेनानी से उक्ताशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा।

(4) छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी भूतपूर्व सैनिकों के लिए जो पद आरक्षित किए गए हैं वे पद ऐसे अभ्यर्थी जो स्वयं भूतपूर्व सैनिक हो (भूतपूर्व सैनिक पर आश्रित अभ्यर्थी मान्य नहीं होंगे) तथा जिन्होंने पूर्व में किसी शासकीय सेवा में नियोजन हेतु भूतपूर्व सैनिक आरक्षण का लाभ न लिया हो के लिए आरक्षित होंगे। ऐसे भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिये अभिवचन पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *