युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को एक माह बीते पर नहीं मान रहे 70 शिक्षक, बन रही ज्वाइनिंग से इंकार वालों की लिस्ट


युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब भी शेष हैं जो ज्वाइनिंग से इंकार कर रहे हैं। इनके पदभार ग्रहण नहीं करने से स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि में लगभग 70 से 80 अतिशेष शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण के बाद नए स्कूलों में ज्वॉइन नहीं दी है। इनकी सूची तैयार हो रही है। यह सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।


कोरबा। जिले में अतिशेष शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी हुए एक माह गुजर गए। लेकिन शिक्षक अब भी खुद को अतिशेष नहीं मान रहे हैं। इसलिए 70 से 80 शिक्षकों ने नए स्कूलों में पदस्थापना नहीं ली। इसका विपरीत प्रभाव सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।

जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग की गणना के बाद लगभग 578 शिक्षकों को अतिशेष बताया था। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्रधान पाठकों को शामिल किया गया है। इन शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग की प्रकिया 31 मई से दो जून के मध्य किया गया था। सूची में शामिल शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद चयनित स्कूलों में शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले पदस्थ होना था।

शिक्षा सत्र 16 जून से प्रारंभ हो गई। लेकिन शिक्षकों ने नए स्कूलों में पदस्थपना को लेकर रुचि नहीं दिखाई है। इसकी वजह से कई स्कूल अब भी एकल शिक्षकीय या फिर शिक्षक विहीन है। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। युक्तियुक्तकरण के दौरान प्रशासन ने बताया था कि जिले में लगभग 300 विद्यालय एकल शिक्षकीय और 10 विद्यालय शिक्षकविहीन थे। काउंसलिंग में शामिल 578 में से 490 से अधिक शिक्षकों ने नए स्कूलों में पदभार ग्रहण कर लिया है। लेकिन 70 से 80 शिक्षक अब तक पदस्थापना नहीं ली है। कोरबा जिले में युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षकों में नाराजगी है। इसमें अधिकतर वे शिक्षक हैं जिन्हें युक्तियुक्तकरण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नई पदस्थापना मिली है।


अधिकारियों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद जिन शिक्षकों ने नए स्कूलों में पदभार ग्रहण नहीं किया गया है, उनकी विकासखंड शिक्षा विभाग में सूची तैयारी हो रही है। इन संबंध में जिला प्रशासन की ओर से बीईओ की बैठक लेगी। बैठक में विभागीय अधिकारी इन शिक्षकों सूची प्रशासन को सौंपने की तैयारी में है।


जिले में लगभग 70 से 80 अतिशेष शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण के बाद नए स्कूलों में ज्वॉइन नहीं किया है। इनकी सूची तैयार हो रही है। यह सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

-टीपी उपाध्याय, डीईओ, कोरबा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *