Home छत्तीसगढ़ कई दिनों के संघर्ष के बाद बहन सौम्यश्री नहीं रहीं, अभाविप ने...

कई दिनों के संघर्ष के बाद बहन सौम्यश्री नहीं रहीं, अभाविप ने जताया शोक, दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, न्याय की मांग

55
0

जमनीपाली। अखिल भारतीय विद्यार्थी जमनीपाली के नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि अत्यंत दुःख और गहरी वेदना के साथ ABVP जमनीपाली इकाई द्वारा यह सूचित किया जा रहा है कि बालेश्वर (ओडिशा) की हमारी सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बहन सौम्यश्री बिशी अब हमारे बीच नहीं रहीं।

कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना एवं उनके चरित्र पर की गई अमानवीय एवं असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर सौम्यश्री ने आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठाया था। कई दिनों तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करने के बाद, आज उन्होंने अंतिम साँस ली। यह घटना न केवल अभाविप बल्कि समस्त छात्र समाज के लिए गहरी पीड़ा और आक्रोश का विषय है।

मंगलवार शाम 7 बजे, शिव मंदिर (SADA कॉलोनी), जमनीपाली में अभाविप जमनीपाली इकाई द्वारा सौम्यश्री को कैंडल जलाकर एवं मौन धरना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं की आँखें नम थीं और वातावरण में शोक व्याप्त था।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कृष्णा अग्रवाल (नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – ABVP), नगर सह मंत्री रवि सिंह, अंकित सिंह, सुदर्शन महंत, शिवम त्रिपाठी, रितेश यादव, लोकेश राठौर, रोशन गुप्ता, आर्यन गुप्ता, अनय उपस्थित रहे।


ABVP की माँग:

ABVP सौम्यश्री की असमय और दर्दनाक मृत्यु के लिए जिम्मेदार विभागाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई की माँग करता है और संबंधित राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल न्यायिक जांच की अपील करता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी छात्र भविष्य में ऐसी प्रताड़ना का शिकार न हो।


हम सौम्यश्री को केवल कार्यकर्ता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानते थे — उसकी चुप्पी एक सन्नाटा नहीं, एक क्रांति की शुरुआत है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here