पूर्व मंत्री जयसिंह बोले ‘तस्वीर तो नहीं हटेगी..मैं कलेक्टर का नौकर नहीं हूं’, डॉ महंत ने कहा- नोटिस न्यायोचित नहीं उसे वापस लें कलेक्टर, इधर ननकी भी बोले- टिप्पणी गलत नहीं


कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका से पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की मुलाकात की तस्वीर ने एक बड़ा सियासी बवाल तो खड़ा कर ही दिया है, एक-एक दिग्गज राजनीतिज्ञ अपनी प्रतिक्रिया देकर मुखर आलोचना भी कर रहे हैं। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जारी किए गए नोटिस पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साफ कह दिया है कि FB पर की गई पोस्ट तो नहीं हटेगी, मैं कलेक्टर का नौकर नहीं हूं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी कलेक्टर की नोटिस को “न्यायोचित नहीं” कहते हुए उसे वापस लेने की मांग की है। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने भी पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल की FB पर की गई पोस्ट के साथ विपक्ष की टिप्पणी को सही ठहराया है। कुल मिलाकर हर मुद्दे पर प्रतिस्पर्धी और असहमति की भूमिका में नजर आने वाले जनप्रतिनिधि इस मामले में एकजुट व एकमत दिखाई दे रहे हैं।

कोरबा। राज्यपाल रमेन डेका के कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले ने तूल पकड़ दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं कलेक्टर का नौकर नहीं, न ही मातहत अफसर उन्हें इस तरह का निर्देश देने का अधिकार रखते हैं। वहीं विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष ने नोटिस की शब्दावली पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ था, उस पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए। Dr महंत ने कहा, अफसर अपनी सीमा से बाहर कार्य न करें।


क्या है मामला…,

कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जयसिंह अग्रवाल द्वारा उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट करने के संबंध में है, जिसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए हैं। वहीं, कलेक्टर ने इस पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

राज्यपाल रमन डेका का कोरबा दौरा था, जहां अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद राज्यपाल ने क्षेत्र का दौरा किया था। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर राज्यपाल से कावेरी विहार गेस्ट हाउस में मुलाकात करने गए थे और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक पत्र सौंपा था। इसी दौरान का फोटो पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया था। साथ ही लिखा था कि ‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।


अब जानिए किसने क्या कहा…,

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल…

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि फोटो देखकर हमने अपनी पीड़ा जाहिर की है। वरिष्ठ आदिवासी नेता के प्रति इस तरह का व्यवहार अपमानित करने वाला है। कलेक्टर पहले यह जांच कराएं कि यह फोटो बाहर कैसे आई। जहां तक फोटो डिलीट करने की बात है तो वह डिलीट नहीं होगी। कलेक्टर को नोटिस का जवाब देंगे।


छग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत…

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस न्यायोचित नहीं है। ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ है उस पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए।


पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि मैं राज्यपाल को ज्ञापन देने गया था। उस समय कलेक्टर को उनके बगल में बैठे रहना अनुचित था। तब राज्यपाल ने कलेक्टर को बाहर जाने कह दिया। जयसिंह अग्रवाल को नोटिस पर उन्होंने कहा कि जब इस तरह की गलती होती है तो राजनीतिक व्यक्ति कमेंट करेंगे। जितने भी व्यवहार कलेक्टर के कोरबा में हैं वह ठीक नहीं है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *