Home छत्तीसगढ़ कॉलेजों में PG कक्षाओं में प्रवेश पंजीयन का वक्त बढ़ा, 26 जुलाई...

कॉलेजों में PG कक्षाओं में प्रवेश पंजीयन का वक्त बढ़ा, 26 जुलाई तक पंजीयन, 28 से 31 जुलाई तक प्रवेश

136
0

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की PG कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन का वक्त बढ़ाया गया है। 19 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकेगा। 28 जुलाई को मेरिट सूची जारी होने के साथ ही प्रवेश लिया जा सकता है और इसके लिए 31 जुलाई तक प्रवेश का अवसर मिलेगा।


बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश के लिए कुलपति की अनुमति से पुनः समय सारणी घोषित की गई है। ऑनलाईन माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने द्वितीय चरण पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि 19 जुलाई और ऑनलाईन माध्यम से प्रवेश पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। महाविद्यालय द्वारा मेरिट सूची जारी किए जाने की तिथि 28 जुलाई है। जिसके बाद सूची में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त करने 31 जुलाई तक समय दिया जाएगा।

प्रवेश की अंतिम तिथि पश्चात् प्रवेशित छात्र-छात्रओं की सूची कुलपति से अनुमोदन हेतु अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय प्रेषित करने कहा गया है। प्रवेश की प्रकिया प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत 2025-26 एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुक्रम में की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here