कोरबा : SECL के ज्यादातर एरिया में INTUC ने बढ़ाया मान, मानिकपुर खदान में हासिल किया सर्वोच्च स्थान


यूनियन सदस्यता सत्यापन में कोरबा में SECL के ज्यादातर एरिया में दबदबा बनाते हुए INTUC ने मानिकपुर खदान में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। जेसीसी सदस्य, मानिकपुर इंटक सुब्रत कुमार दाश ने सभी इंटक के साथियों को प्रदान की शुभकामनाएँ…,

कोरबा। जेसीसी सदस्य, मानिकपुर इंटक सुब्रत कुमार दाश ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की दूसरी बड़ी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कोरबा के ज्यादातर एरिया में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस  (INTUC) ने दबदबा कायम किया है। इंटक ने यूनियन सदस्यता सत्यापन में बढ़त अर्जित करते हुए मानिकपुर खदान में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

उल्लेखनीय होगा कि एसईसीएल में 2025 के लिए 11 से 28 जुलाई तक यूनियन सदस्यता सत्यापन (Union Membership Verification) का कार्य हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इंटक ने बाजी मारते हुए मानिकपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है।

श्री दाश ने बताया कि सदस्यता सत्यापन 2025 एसईसीएल के ज्यादातर एरिया में इंटक का दबदबा कायम हुआ। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (एसकेएमसी) इंटक को हार्दिक अभिनंदन, मानिकपुर खदान में भी इंटक को सर्वोच्च स्थान मिलना गौरव का बात है।


आंकड़ों पर एक नजर…,

कोरबा

इंटक : 1712

एटक : 1659

बीएमएस : 1330

एचएमएस : 1134

कुल सत्यापन सदस्य (इंटक) SECL

इंटक- 8497


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *