आज आपने जो शपथ ली, उसकी प्रत्येक पंक्ति यही कहती है कि अपने दायित्व समझें, कल के जिम्मेदार नागरिक बनें : प्राचार्य एसके साहू


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 NTPC कोरबा में छात्र अलंकरण समारोह 2025 आयोजित

स्कूल और एजुकेशन सिस्टम का यही उद्देश्य होता है, बच्चों को आने वाले कल के लिए देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना। आज की यह प्रक्रिया उसी उद्देश्य की ओर बढ़ने की एक और सीढ़ी है, जिसमें आप सभी को सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते जाना है। स्वयं अनुशासित रहें और स्टूडेंट लीडर होने के नाते अपने साथियों, सहपाठियों को भी अनुशासन रखने प्रेरित करें। आपने आज जो शपथ ली, उसकी एक एक पंक्ति यही कहती है कि अपने दायित्वों को समझें, उन्हें जवाबदारी से निभाएं और कल के जिम्मेदार नागरिक बनें।


News – theValleygraph.com


कोरबा। यह बातें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में आयोजित छात्र अलंकरण समारोह में बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने कहीं। शनिवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लिए छात्र परिषद् की घोषणा की गई।


देखिए Video…,

श्री साहू ने आगे कहा कि इतने सारे विद्यार्थियों में अगुआ बनने यह सुनहरा मौका दिया गया है। यह अवसर सभी को नहीं मिलता है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ जाती है। आपने यह पदवी हासिल की, क्योंकि आप अपने विद्यालय, शिक्षकों और सभी के लिए प्रेरणा बनकर मिसाल कायम करें। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के लिए हैड गर्ल, हैड बाॅय का चुनाव किया गया। सीएलए (क्रिएटिव लर्निंग एक्टिविटीज) कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन आदि का चुनाव हुआ और विभिन्न सदनों के कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव भी किया गया। आदित्य मिश्रा स्कूल हेड बॉय चुने गए और दिशा महाराज स्कूल हैड गर्ल चुनी गई। इस परिषद के चुनाव मुख्य उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, कर्तव्य पालन तथा नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। इस कार्यक्रम में पीजीटी इकोनॉमिक्स लखन राम ने संबोधित किया। प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सभी हाउस मास्टर श्रीमती ज्योति रानी,श्रीमती सोनिया राठी, सुमित कुमार चौधरी एवं कश्यप कुमार मिश्रा ने छात्रों को बैज और शैश पहनाए। कार्यक्रम सीएलए संयोजिका श्रीमती चन्दा कुमारी के निर्देशन में हुआ।कार्यक्रम की फोटोग्राफी कम्यूटर इंस्ट्रक्टर परवेज़ रज़ा ने की, संचालन श्रीमती प्रभा शर्मा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *