Home छत्तीसगढ़ DPS बालको के NCC कैडेट्स ने CATC में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, फायरिंग...

DPS बालको के NCC कैडेट्स ने CATC में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, फायरिंग समेत कई इवेंट में जीते पुरस्कार

74
0

कोरबा। डीपीएस बालको की एनसीसी इकाई के 5 विद्यार्थियों (जूनियर डिवीजन से 5) 5 छात्राओं (जूनियर विंग से 5) एवं एनसीसी अधिकारी (एएनओ) अरूण कुमार श्रीवास ने 22 जुलाई से 31 जुलाई तक एनसीसी प्रशिक्षण लाखोली, रायुपर में आयोजित सीएटीसी कैम्प (1 सीजी) में भाग लिया।

सभी छात्रों ने कैम्प में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण के दौरान बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सभी एनसीसी कैडेट्स को मेडल, प्रमाणपत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। फायरिंग में स्पर्श गोयल (9सी), प्रियांश चतुर्वेदी, आशना पटेल, हिमानी निर्मलकर उम्दा प्रदर्शन कर पुरस्कृत हुए। रस्साकशी में सुमित मेहरोत्रा व नव्या साहू ने प्रथम स्थान, क्वि़ज प्रतियोगिता में प्रियांष चतुर्वेदी द्वितीय स्थान, निबंध लेखन में नव्या साहू द्वितीय स्थान, एंकरिंग में अलभ्य उपाध्याय व एकल नृत्य में आद्या कौशिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी तरह ड्रिल प्रतियोगिता में कुल में कुल पांच कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिनमें आशना पटेल, हिमानी निर्मलकर, नव्या साहू, अलभ्या उपाध्याय, आद्या कौशिक शामिल हैं। स्कूल के प्राचार्य कैलाश पंवार ने सभी विद्यार्थियों एवं अरूण श्रीवास को शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here