छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़


छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही है। पेंशनर्स ग्रांट को 1250 करोड़ से बढ़ाकर 1470 करोड़ कर दिया गया है। ग्रांट बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। इस विषय पर बिजली कंपनी के अध्‍यक्ष IAS डॉ. रोहित यादव और पारेषण कंपनी के एमडी राजेश शुक्ला के साथ चर्चा हुई थी। संगठन ने फाइनेंस के अधिकारियों के साथ साथ पेंशन ट्रस्ट के सदस्य नवीन ठाकुर के साथ भी बैठक कर अपनी मांग रखी थी। विद्युत नियामक आयोग के सामने में भी पेंशनर्स ने अपना पक्ष रखा था।


रायपुर/कोरबा। छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के पेंशनर्स को विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी खुशी दी है। आयोग ने पेंशनर्स का ग्रांट बढ़ा दिया है।

छत्‍तीसगढ़ के सरकारी बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अभी तक 1250 करोड़ रुपए का ग्रांट मिल रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशन संगठन के महामंत्री सुधीर नायक ने बताया कि ग्रांट बढ़ाकर 1470 करोड़ रुपए कर दिया गया है। श्री नायक ने इसका श्रेय पेंशनर्स की एकता और संगठन की शक्ति को दिया है।

महामंत्री श्री नायक ने बताया कि ग्रांट बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। इस विषय पर बिजली कंपनी के अध्‍यक्ष IAS डॉ. रोहित यादव और पारेषण कंपनी के एमडी राजेश शुक्ला के साथ चर्चा हुई थी। संगठन ने फाइनेंस के अधिकारियों के साथ साथ पेंशन ट्रस्ट के सदस्य नवीन ठाकुर के साथ भी बैठक कर अपनी मांग रखी थी। विद्युत नियामक आयोग के सामने में भी पेंशनर्स ने अपना पक्ष रखा था।

बता दें कि पेंशनर्स संगठन के वार्षिक अधिवेशन में भी ग्रांट का मुद्दा उठा था। कोरबा में हुए इस कार्यक्रम में विद्युत नियामक आयोग के दोनों सदस्‍य और सचिव भी शामिल हुए थे। अधिवेशन के मंच से आयोग के सदस्‍यों और सचिव से आग्रह किया था।

महामंत्री श्री नायक ने बताया कि कोरबा सम्मेलन में पूरे प्रदेश से करीब दो हजार पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए थे। इसमें बालोद से करीब 70, राजनांदगांव से करीब 55, दुर्ग से करीब 25, बेमेतरा से करीब 25, पेंड्रा रोड से करीब 25, अंबिकापुर से करीब 17, इसी तरह जगदलपुर व कोंडागांव से करीब 25, जांजगीर चांपा से 25, बिलासपुर से करीब 25 और राजधानी रायपुर, दुर्ग एवं भिलाई से भी लगभग 25 लोग शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *