ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित


ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका सिंह, पिता उदय प्रताप सिंह की सुपुत्री, ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तत्वावधान में भंडारी इंटरनेशनल स्कूल, खरगोन में आयोजित जिला स्तरीय इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अंडर-11 आयु वर्ग में जिला चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।


इस प्रतियोगिता में आद्रिका ने न केवल अपने शानदार स्केटिंग कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, संतुलन और आत्मविश्वास की मिसाल कायम की। उनके इस प्रदर्शन ने निर्णायकों और आयोजकों को भी प्रभावित किया, जिसके फलस्वरूप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया है।

आद्रिका की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार या विद्यालय के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ओंकारेश्वर क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। खेल के क्षेत्र में बच्चों की भागीदारी और उत्कृष्टता इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभा छुपी हुई है, जिसे उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर वह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकती है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, विद्यालय प्रबंधन और खेल प्रेमियों ने आद्रिका सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने यह भी आशा जताई कि आद्रिका आने वाले समय में न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ओंकारेश्वर और खरगोन जिले का नाम रोशन करेंगी।

आद्रिका की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है और यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत, लगन और माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *